ऐसी चिलम बना दे रे भोले

ऐसी चिलम बना दे रे भोले,
रटू तेरा नाम मैं,
मैं बम बम गाते जाऊ सारे हिन्दुस्तान में,
ऐसी चिलम बना दे रे भोले

तू भी बाबा मैं भी बाबा जम के खूब पटेगी,
बन रह से कुल मौसम भोले सुखी भांग कुटेगी,
पल वल कैसी दरतु रे भोले करू गुणगान मैं,
मैं बम बम गाते जाऊ सारे हिन्दुस्तान में,

चिलम बुरी न भांग बुरी से,
दो दो घुट लगा लो,
भगती रस में डूब के भोले पूरा मूड बना लो,
नींल कंठ एह नाथ तू भोले सारे जहां में,
मैं बम बम गाते जाऊ सारे हिन्दुस्तान में,

क्यों भोले तू बन रह शोले एसी फ्लिम बना दे ,
कर दू तांडव तेरे नाम का दी जे ने भज वा दे,
कर दी मेहर मान के भोले तू अनजान ने,
बम बम गाते जाऊ सारे हिन्दुस्तान में,
श्रेणी
download bhajan lyrics (861 downloads)