मेरे भोलेनाथ प्यारे भोलेनाथ

महादेव
महादेव
महादेव
महादेव

मेरा पहला प्यार तुझसे भोलेनाथ,
तुझसे भोलेनाथ के रूप में मेरी हर एक,
भोलेनाथ मेरे भोलेनाथ,
प्यारे भोलेनाथ....

कैसे कह दूं बाबा तुझे,
क्या तूने नहीं दिया,
केसे कह दूं बाबा तुझे,
क्या तूने नहीं दिया,
जब भी रहा अकेला तेरा ही तो साथ पाया,
भोलेनाथ मेरे भोलेनाथ,
प्यारे भोलेनाथ....

जिंदगी की धूप छाया,
कभी हसा कभी रोया,
जब भी रहा तू साथ,
मस्ती में जीता रहा....

शिव शंकर,
शिव शंकर,
रखले अपने पास,
शिव शंकर,
भोलेनाथ,
मेरे भोलेनाथ,
प्यारे भोलेनाथ....
श्रेणी
download bhajan lyrics (352 downloads)