दिल लगन लगा दो बाला जी श्री राम प्यारे की

दिल लगन लगा दो बाला जी श्री राम प्यारे की
बनती तकदीरे देखी किस्मत के मारो की
दिल लगन लगा दो बाला जी श्री राम प्यारे की

कलयुग में महिमा भारी ये देव बड़े बल धारी
जब फसी भवर  में नैया बाबा ने पार उतारी
ये तो जाने है दुनिया सारी
तू अपने कष्ट मिटा ले दरबार के लिए
दिल लगन लगा दो बाला जी श्री राम प्यारे की

श्रदा से शीश झुका लो चरणों में ध्यान लगा लो
आशा के दीप जला के सद कर्मो को तुम जगा दो
अपने हाले दिल की सुना दो
अपने दुखड़े आज मिटा लो जय देव प्यारे की
दिल लगन लगा दो बाला जी श्री राम प्यारे की
download bhajan lyrics (598 downloads)