वीरो के वीर बजरंग बलि

भक्तो के संग है दुष्टो के दंत है,
वीरो के वीर बजरंग बलि,
तोडा है घमंड रावण की लंका जली,
जय जय हनुमान बजरंग बलि

हनुमत की शरण आया जो बजरंग बलि उसकी बिगड़ी बनाते है,
दुखियो का दुःख मिटाते है भक्तो में अपने सुख बरसाते है,
हनुमान जी चमत्कारी बड़े है,
सच्चे भक्तो के संग ये खड़े है.
तोडा है घमंड रावण की लंका जली,
जय जय हनुमान बजरंग बलि

राम को अभिमान है हनुमान जैसा कोई योदा नहीं है,
मंगल को सब मंगल हो हनुमान जी के दर्शन करे जो,
आशाये सबकी पूरी करते है हनुमान जी सब की झोली भरते है,
तोडा है घमंड रावण की लंका जली,
जय जय हनुमान बजरंग बलि
download bhajan lyrics (993 downloads)