आया आया जन्म दिन बाबा का उत्सव हरिदेवा बाबा का

आया आया जन्म दिन बाबा का उत्सव हरिदेवा बाबा का
आओ खुशियाँ मनाओ सारे झूमो नाचो गाओ
बोलो हैप्पी भढे टू यू आज
आया आया जन्म दिन बाबा का उत्सव हरिदेवा बाबा का

बाबा की फूलो से झांकी सजे हाथी घोड़े देखो आगे पीछे सजे
बाजे ढोल नगाड़े बांटो लाडू पेडे सारे  आया खुशियों का त्यौहार
आया आया जन्म दिन बाबा का उत्सव हरिदेवा बाबा का

आई धुलंडी चले उत्सव मनाने
खुशियाँ मनाये तेरे सारे दीवाने
तेरी ध्वजा लहराई ख़ुशी जा टोली में छाई
उड़े उड़े है रंग गुलाल जन्म दिन बाबा का
आया आया जन्म दिन बाबा का उत्सव हरिदेवा बाबा का

बाबा का शिंगार प्यारा लगे नजरे उतारो नजर न लगे
ख़ुशी राना जी मनाये सतवीर झंडा गाये लेकर खड़े उपहार
आया आया जन्म दिन बाबा का उत्सव हरिदेवा बाबा का
download bhajan lyrics (525 downloads)