कमाल हो गया बाबा जी

क्या बतलाऊ साथ मेरे कमाल हो गया बाबा जी
आया जब से दर पे माला माल हो गया बाबा जी
ओ हो हो हो मेरा खाटू वाले ...

याद है वो भी वक़्त मुझे जब पेहली वार मैं आया था
ना ही कोई ठिकाना मेरा ना ही सिर पे साया था,
साथ मिला है तेरा मैं निहाल हो गया बाबा जी
हो आया जब से दर पे माला माल हो गया बाबा जी
ओ हो हो हो मेरा खाटू वाले ...

तुही बुलाने वाला मुझे तुही मुझे बुलाता है
तेरी रजा में राजी है वो हर पल मौज उड़ाता है,
मौज हो गई मैं तो तेरा लाल हो गया बाबा जी
आया जब से दर पे माला माल हो गया बाबा जी
ओ हो हो हो मेरा खाटू वाले ...

download bhajan lyrics (567 downloads)