दीदार श्याम बाबा का

श्याम बाबा का भक्तो दीदार हो रहा है,
सदियों का एक सपना साकार हो रहा है.....

दुखियों के तुम सहारे,
बिगड़ी सबकी बना दे,
मजधार में से नैया बाबा पार लगा दे,
तेरी कृपा से सबका बेड़ा पार हो रहा है,
श्याम बाबा का भक्तो दीदार हो रहा है......

शीश दान कर डाला,
दानी तुम हो कहलाये,
मुरली वाले से वर में,
श्यामा नाम हो पाए,
तेरे नाम का बाबा जयकार हो रहा है,
श्याम बाबा का भक्तो दीदार हो रहा है.....

समर्थ जम्मू वाला दर्शन का है प्यासा,
अखियां तरस गयी रे श्यामा दरश दिखा जा,
तेरे चरणों में रोहन सेवादार हो रहा है,
श्याम बाबा का भक्तो दीदार हो रहा है......
download bhajan lyrics (340 downloads)