तू खाटूवाला है तू लीलेवाला है जग रखवाला है

तू खाटूवाला है तू लीलेवाला है जग रखवाला है,
मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम बाबा श्याम

दुखन लागी है बाबा मेरी अखिया,
ग्यारस में ये जागी है सारी सारी रतियाँ,
क्यों ना आया तू धीर बंधाया तू,
कष्ट मिटाया तू मेरे श्याम मेरे श्याम
मेरे श्याम बाबा श्याम

कौन सुनेगा किसको सुनाऊँ,
किसके दर पर जाकर अपने,
दिल का हाल बताऊँ दुःख का मारा हूँ,
जग से मारा हूँ सबका सताया हूँ,
मेरे श्याम मेरे श्याम
मेरे श्याम बाबा श्याम

आँखें खुली तो बाबा खड़ा था,
हाथ में उनके मोरछड़ी और,
गोद में सोया था आया आया वो,
धीर बंधाया वो गले से लगाया वो,
मेरे श्याम मेरे श्याम
मेरे श्याम बाबा श्याम
download bhajan lyrics (492 downloads)