भजनों की गलियों में

भजनों की गलियों में कही तू मुझे मिल जाए,
मैं तुझसे लिपट जाऊ तू मुझसे लिपट जाए,
तुम से मिल कर भगवन मैं ऐसा रम जाऊ
मैं तुझमे समा जाऊ तू मुझमे समा जाए
भजनों की गलियों में कही तू मुझे मिल जाए,

यादो में तेरी प्यारे दिल मेरा धडक ता है
सवासो की सरगम पे तेरा नाम मचल ता है
सवासो का क्या केहना कब स्वास सिमट जाए,
मैं तुझसे लिपट जाऊ तू मुझसे लिपट जाए,

जीता हु तेरी आस में मुझे तेरा भरोसा है
आकर मुझे बता जरा तुझे किसने रोका है
भ्र्मांड के नायक हो मुझे घेरे विकट साये
मैं तुझसे लिपट जाऊ तू मुझसे लिपट जाए,

माधुर ये भर्रा तुझमे सरवांग रसीले हो
करुना भरी तुझमे प्रभु भगतो के वसीले हो
नंदू यही प्रिय बाते मुझे तेरे निकट लाये
मैं तुझसे लिपट जाऊ तू मुझसे लिपट जाए,
download bhajan lyrics (552 downloads)