खाटू नगरी में आया दर्श दिखो श्याम जी,

खाटू नगरी में आया दर्श दिखो श्याम जी,
मैं तेरी शरण में आया घर मेरे आवो श्याम जी,

तुम कलयुग के अवतारी तुम होते बड़े दातारी,
जो तेरी शरण में आया तूने निया पर उतारी,
तेरे नाम का माखन भोग लागो श्याम जी,
खाटू नगरी में आया.......

तेरी महिमा जग से नयारी तुम पुजे दुनिया सारी,
बनके खवैया तूने भगतों की नाव उतारी,
मैं तेरी शरण में आया दर्श दिखो श्याम जी,
खाटू नगरी में आया दर्श दिखो श्याम जी,

तुम भगतों के रखवाले ओ नीले घोड़े वाले
मेरी सुन ले श्याम बिहारी चरणों का दास बना ले
सुबह श्याम तेरी पूजा करता आओ श्याम जी
खाटू नगरी में आया दर्श दिखो श्याम जी.....

तुम्हे जयदेव नाथ मनावे तेरी शरण में रहने चावे
दिनेश सिखावत बाबा तेरे नाम की महिमा गावे
संजय गोयल को इकादसी पर भुलावो श्याम जी
खाटू नगरी में आया दर्श दिखो श्याम जी...
download bhajan lyrics (973 downloads)