नहीं ये नहीं हो सकता

नहीं ये हो नहीं सकता,ये बेडा दुब जायेगा
मेरे डूबने से पहले,मेरा श्याम आएगा,आएगा मेरा श्याम
नहीं ये हो नहीं .......

पक्का भरोसा हे,अपने कन्हैया पे
विश्वाश हे मुझको,बंसी बजइया पे
उसे मालूम हे वर्षो का रिस्ता टूट जायेगा
मेरे डूबने से पहले................

चल पड़ा हे वो मुझको बचाने को
आ रहा हे वो रिस्ता,निभाने को
कन्हैया जानता हे, की धीरज मेरा छूट जायेगा
मेरे डूबने से पहले................

आता रहा हे वो,आता रहेगा वो
तेरे साथ हु हरदम,मुझसे कहेगा वो
मेरे आंसू का बनवारी,ये झरना फुट जायेगा
मेरे डूबने से पहले................
download bhajan lyrics (895 downloads)