जपले राम नाम राम जी तेरे आयेगे काम
सब सुख के है साथी दुनिया दुःख में न है आती
बस राम का नाम तेरी विपदा का साथी
जपले राम नाम राम जी तेरे आयेगे काम
सुख का समय आ दुःख की घड़ी हो
राम नाम हर दम तू लिए जा
राम ही करता राम की कारक
राम ही तो सब के है तारक,
सोंप दे पतवार अपना राम जी के हाथ और कुछ मत सोच पगले राम जी तेरे साथ
सब सुख के है साथी दुनिया दुःख में न है आती
बस राम का नाम तेरी विपदा का साथी
जपले राम नाम राम जी तेरे आयेगे काम
चार दिनों का ये जग मेला क्यों करता है इतना जमेला
सुख में सब तुझको पहचाने दुःख आये तो अपने बेगाने
राम नाम की लुट है पगले लुट सके तो लुट
अंत काल पछताएगा जब प्राण जायेगे छुट
सब सुख के है साथी दुनिया दुःख में न है आती
बस राम का नाम तेरी विपदा का साथी
जपले राम नाम राम जी तेरे आयेगे काम