सांसों में मेरी तो तुम ही बसे हो राम

सांसों में मेरी तो , तुम ही बसे हो राम ,
ये जीवन मेरा तो , मैंने किया तेरे नाम,
मेरे राम, मेरे राम,

पहले पहल था , मैं अनजान तुमसे ,
फिर हुई थोड़ी , पहचान तुमसे ,
अब तो इन होठों पे , रहता तेरा ही नाम,

सांसों में मेरी तो , तुम ही बसे हो राम ,
ये जीवन मेरा तो, मैंने किया तेरे नाम,
मेरे राम, मेरे राम,

ये तो पता हैं , तुम सुनते हो सबकी ,
क्या मैं कहूं बातें , अपने मन की,
मेरे इस मन में बसा, तेरा ही नाम ,

सांसों में मेरी तो , तुम ही बसे हो राम ,
ये जीवन मेरा तो , मैंने किया तेरे नाम,
मेरे राम, मेरे राम,

जीवन में सुख दुख , सबके हैं आते ,
कभी ये हंसाते , कभी ये रुलाते ,
मेरे जीवन का सुख तो , बस तेरा ही नाम,

सांसों में मेरी तो , तुम ही बसे हो राम ,
ये जीवन मेरा तो , मैंने किया तेरे नाम,
मेरे राम, मेरे राम,

Bhajan Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore

श्रेणी