बात छोटी है सर को हिला दीजिये

बात छोटी है सर को हिला दीजिये
पाँव अपना प्रभुजी धुला लीजिये

हम है अनपढ़ कोई भूल हो ही गयी
आप मालिक है सब कुछ भुला दीजिये
बात छोटी है सर को हिला दीजिये

बात छोटी है सर को हिला दीजिये
पाँव अपना प्रभुजी धुला लीजिये

गैर मल्लाह आएगा हरगिज नहीं
नाम लेकर हाँ नाम लेकर किसी को बुला लीजिये
नाम लेकर किसी को बुला लीजिये
बात छोटी है सर को हिला दीजिये

चाह दोनों की है देर किस बात की
शीघ्र ही शीघ्र ही कुछ फैसला कीजिये
बात छोटी है सर को हिला दीजिये

श्रेणी
download bhajan lyrics (1088 downloads)