श्री हरि को बसाना है

श्रद्धा से हमने श्री हरि यश को गाना है
हरि नाम की महिमा को जग ने माना है

प्रभु नाम की ज्योति से जग उजियारा है
सूरज चंदा तारों में स्वामी तेज तुम्हारा है

स्नेह छाया में उनकी जीवन यह बिताना है
श्रद्धा से हमने श्री हरि यश को गाना है

दुनियां भँवर इक है हरि नाम किनारा है
जीवन नैया का हरि पतवार सहारा है

झूठें है सब रिश्ते अब हमने जाना है
श्रद्धा से हमने श्री हरि यश को गाना है

हरि नाम की महिमा को जग  ने माना है
डाली डाली फूलों में कण कण में समाया है

सबमें प्रभु की माया जिसने संसार रचाया है
मन हो पावन उसमें प्रभु को बिठाना है

श्रद्धा से हमने श्री हरि यश को गाना है
हरि नाम की महिमा को जग ने माना है

स्नेह छाया में उनकी जीवन यह बिताना है
हरि नाम की महिमा को जग ने माना है
 
download bhajan lyrics (619 downloads)