पीले राम नाम का प्याला

पीलो राम नाम का प्याला—--
राम नाम का प्याला
पीके जिसको अमृत हो जाए
भरी घूंट जो हाला
पीलो राम नाम का प्याला—--
मन को अपने पावन करलो
हो जैसे कोई शिवाला
पीलो राम नाम का प्याला—--
तान ऐसी हरि नाम की छेड़ो
सुन हो जाए हर कोई मतवाला
पीलो राम नाम का प्याला—--
राजीव कहे करो उसकी चाकरी
दिया जीवन जिसने संभाला
पीलो राम नाम का प्याला—--
पीके जिसको अमृत हो जाए
भरी घूंट जो हाला
पीलो राम नाम का प्याला
©राजीव त्यागी
download bhajan lyrics (265 downloads)