बजरंग बाला है कहा तेरा दीवाना तडपे है याहा

बजरंग बाला है कहा तेरा दीवाना तडपे है याहा

ओ बजरंगी करो तेज वर्षा भुज जाए जो आग जली
दर्शन की आशा तेरा भक्त प्यासा अब दो आके महाबली
तेरा हु दीवाना तुझको ही है माना
जल्दी से आओ हो जहान तेरा दीवाना तडपे है याहा

तुझको ही मानु दिन रात मैं गाऊ,
क्या तुझको खबर न लगे
कोई बाधा में अटका कोई राह से भटका पर तुझको खबर तक नही
आओ तो आ जाओ ना देर लगाओ
राह निहारु हो कहा तेरा दीवाना तडपे है याहा
download bhajan lyrics (539 downloads)