ये है बजरंग वाला

श्री राम के काम को पल में करने वाला,
ये है बजरंग बाला,
चारो युग में श्री राम की भक्ति करने वाला,
ये है बजरंग बाला,

खोज सिया की करने पहुंचे वीर लंका,
अक्षय को मार गिराया लढ़ लढ़ बंका,
लंका नगरी को पुंछ से आग लगाने वाला,
ये है बजरंग बाला....

लक्षमण को मुरशा आई गिरे जब धरा पे,
कौन संजीवन लाये काल को हरा के,
संजीवन पर्वत पवन वेग से लाने वाला,
ये है बजरंग वाला..........

राम जी का सेवक है है राम धुन गाये,
राम चरण में नित ध्यान लगाए,
छोटी सी बात पर सीना फाड़ दिखाने वाला,
ये है बजरंग वाला..........
download bhajan lyrics (872 downloads)