ओ भोले जी न करना तुम इनकार

सावन के मेले में मैं इस बात जाउंगी
डुबकी लगा के भोले हरिद्वार नेहलाऊगी
ओ भोले जी न करना तुम इनकार

अब यो डमरू वाले हम को ऐसे न तरसाओ
वादा किया पिछले सावन वाधा तुम निभाओ
गंगा जी में डुबकी भोले जाके लगाऊ गी
ओ भोले जी न करना तुम इनकार

ना घोटू मैं भांग चाहे जितना जोर लगाना लेना,
पड़ गए छाले हाथो में अब मिक्सी मूल मंगा लेना
तीन लोक के स्वामी सुन ले पीहर जाऊगी
ओ भोले जी न करना तुम इनकार

मान गया इब बात गोरा अपने पीहर मत जावे
बिन तेरे मेरा जी न लागे  जो रे गोरा मत आवे
करदे माफ़ तू मने भोले अब न सताऊ गी
ओ भोले जी न करना तुम इनकार
श्रेणी
download bhajan lyrics (361 downloads)