भोले ये दुनिया मतलब की
भोले... ये दुनियाँ, मतलब की,
बिन मतलब, अपना कोई नहीं।
उड़, जा रे, पंछी स्वर्ग लोक,
दुनियाँ में, अपना, कोई नहीं ।
भोले... ये दुनियाँ, मतलब...
जब, भीड़, पड़ी थी मीरा मे।
मीरा का, साथी कोई नहीं।
हो प्याले पे, आ गए बनवारी,
बिना मतलब, अपना कोई नहीं।
भोले... ये दुनियाँ, मतलब...
जब, भीड़, पड़ी थी द्रोपद पे ।
द्रोपद, का साथी, कोई नहीं ॥
हो साड़ी... पे आ गए, बनवारी,
बिना मतलब, अपना कोई नहीं।
भोले... ये दुनियाँ, मतलब...
जब, भीड़, पड़ी थी, नरसी पे ।
नरसी, का साथी, कोई नहीं ॥
हो पटड़े... पे आ गए, बनवारी,
बिना मतलब, अपना कोई नहीं।
भोले... ये दुनियाँ, मतलब...
जब, भीड़, पड़ी थी, पह्रलाद पे ।
पह्रलाद, का साथी, कोई नहीं।
हो खम्भे... मे आ गए, बनवारी,
बिना मतलब, अपना कोई नहीं।
भोले... ये दुनियाँ, मतलब...
जब, भीड़, पड़ी थी भगतों पे ।
भगतों, का साथी, कोई नहीं ॥
हो कीर्तन... मे आ गए, बनवारी
बिना मतलब, अपना कोई नहीं।
भोले... ये दुनियाँ, मतलब...
हर हर महाँदेव
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल