भोले ये दुनिया मतलब की

भोले ये दुनिया मतलब की

भोले... ये दुनियाँ, मतलब की,
बिन मतलब, अपना कोई नहीं।
उड़, जा रे, पंछी स्वर्ग लोक,
दुनियाँ में, अपना, कोई नहीं ।
भोले... ये दुनियाँ, मतलब...

जब, भीड़, पड़ी थी मीरा मे।
मीरा का, साथी कोई नहीं।
हो प्याले पे, आ गए बनवारी,
बिना मतलब, अपना कोई नहीं।
भोले... ये दुनियाँ, मतलब...

जब, भीड़, पड़ी थी द्रोपद पे ।
द्रोपद, का साथी, कोई नहीं ॥
हो साड़ी... पे आ गए, बनवारी,
बिना मतलब, अपना कोई नहीं।
भोले... ये दुनियाँ, मतलब...

जब, भीड़, पड़ी थी, नरसी पे ।
नरसी, का साथी, कोई नहीं ॥
हो पटड़े... पे आ गए, बनवारी,
बिना मतलब, अपना कोई नहीं।
भोले... ये दुनियाँ, मतलब...

जब, भीड़, पड़ी थी, पह्रलाद पे ।
पह्रलाद, का साथी, कोई नहीं।
हो खम्भे... मे आ गए, बनवारी,
बिना मतलब, अपना कोई नहीं।
भोले... ये दुनियाँ, मतलब...

जब, भीड़, पड़ी थी भगतों पे ।
भगतों, का साथी, कोई नहीं ॥
हो कीर्तन... मे आ गए, बनवारी
बिना मतलब, अपना कोई नहीं।
भोले... ये दुनियाँ, मतलब...
हर हर महाँदेव

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी