गंगा जल क्लेशे में भर बोल के बम बम कावड़ियाँ

गंगा जल क्लेशे में भर बोल के बम बम कावड़ियाँ,
भक्ति के रंग में अपना चोला रंग ले कावड़ियाँ,
शिव जी के धाम चलो अभिषेक करे गे कावड़ियाँ

शिव जी मेरे विश्वव् नाथ है अपने भगतो के सदा साथ है,
शम्भू सदा शिव दीना नाथ है,
श्रद्धा प्रेम से भक्ति भाव से हर हर कहते कावड़ियाँ,
भक्ति के रंग में अपना चोला रंग ले कावड़ियाँ,
शिव जी के धाम चलो अभिषेक करे गे कावड़ियाँ

शिव जी का वरदान मिलेगा,
सोया हुआ फिर भाग्ये जगे गा,
शिव जी बिगड़ी बनायेगे सब की,
गंगा जल शिव जी पे चढ़ाये झूम झूम के कावड़ियाँ,
भक्ति के रंग में अपना चोला रंग ले कावड़ियाँ,
शिव जी के धाम चलो अभिषेक करे गे कावड़ियाँ

शिव जी मेरे विश्वव् नाथ है,
अपने भगतो के सदा साथ है,
शम्भू सदा शिव दीना नाथ है,
श्रद्धा प्रेम से भक्ति भाव से हर हर कहते कावड़िया,
भक्ति के रंग में अपना चोला रंग ले कावड़ियाँ,
शिव जी के धाम चलो अभिषेक करे गे कावड़ियाँ
श्रेणी
download bhajan lyrics (794 downloads)