करदो बेडा पार के मेरे बाला जी

करदो बेडा पार के मेरे बाला जी

बड़े बड़े असुरो को मारा,
दुखियो को बाबा तुमने तारा,
शीश झुकाऊ बारम बार ओ मेरे बाला जी
करदो बेडा पार के मेरे बाला जी

सालासर की गलियों में देखो बाबा के गूंजे जयकारे,
दर्श दिखा दो इक बार मेरे बाला जी
करदो बेडा पार के मेरे बाला जी

बाला जी काम सब के बनावे संकट से बाबा सब ने बचावे
कोई न पावे तुमसे पाल मेरे बाला जी
करदो बेडा पार के मेरे बाला जी

download bhajan lyrics (717 downloads)