हनुमान तुमको नमन

हनुमान आंजनेय कपि सेना नायक,
महाबली पराक्रमी लंका विदाहक,
हनुमान आंजनेय कपि सेना नायक,
महाबली पराक्रमी लंका विदाहक,
भक्त आए हैं शरण,
हनुमान तुमको नमन,
भक्त आए हैं शरण,
हनुमान तुमको नमन.....

कष्टों को करो ख़तम,
हनुमान तुमको नमन,
कष्टों को करो ख़तम,
हनुमान तुमको नमन,
हनुमान आंजनेय कपि सेना नायक,
महाबली पराक्रमी लंका विदाहक,
हनुमान आंजनेय कपि सेना नायक,
महाबली पराक्रमी लंका विदाहक.....

असुरों को दे गिराए,
लंकापुर को जलाए,
असुरों को दे गिराए,
लंकापुर को जलाए,
रावण का तोड़ा भरम,
हनुमान तुमको नमन,
रावण का तोड़ा भरम,
हनुमान तुमको नमन,
बल बुद्धि विद्या के धन,
हनुमान तुमको नमन,
भक्त आए हैं शरण,
हनुमान तुमको नमन,
कष्टों को करो ख़तम,
हनुमान तुमको नमन,
हनुमान आंजनेय कपि सेना नायक,
महाबली पराक्रमी लंका विदाहक,
हनुमान आंजनेय कपि सेना नायक,
महाबली पराक्रमी लंका विदाहक.....

रामजी के काम आए,
सीता मैय्या से मिलाए,
रामजी के काम आए,
सीता मैय्या से मिलाए,
लखन को दिया नया जनम,
हनुमान तुमको नमन,
बल बुद्धि विद्या के धन,
हनुमान तुमको नमन,
भक्त आए हैं शरण,
हनुमान तुमको नमन,
कष्टों को करो ख़तम,
हनुमान तुमको नमन,
हनुमान आंजनेय कपि सेना नायक,
महाबली पराक्रमी लंका विदाहक,
हनुमान आंजनेय कपि सेना नायक,
महाबली पराक्रमी लंका विदाहक,
हनुमान आंजनेय कपि सेना नायक,
महाबली पराक्रमी लंका विदाहक......
download bhajan lyrics (431 downloads)