झूमो नाचो गाओ भक्ति में डूब जाओ,
संकट हरने आ गया बाबा का जन्मदिन आ गया,
मेरा बजरंग बाला आ गया,
भुत प्रेत और भुत भी देखो तुम से है गबराये,
मेहंदीपुर में खूब मची है कट ते संकट सारे,
बाबा की महिमा भारी पूजे है नर और नारी,
हाथ में सोटा ले आ गया बाबा का जन्मदिन आ गया,
मेरा बजरंग बाला आ गया,
बाला पण में खेल खेल में कैसी की होश्यारी,
सूरज को मुख ढांप लिया जब बाबा छाई थी अंधयारी,
देवता शीश झुकावे कर वंधन इन्हे मनावे,
शक्ति को अपनी दिखला गया,बाबा का जन्मदिन आ गया,
मेरा बजरंग बाला आ गया,
अंजनी माँ का जाय देखो शान है इनकी निराली,
मंगल शनि को चौकठ चूमा मिलती है खुशहाली,
दीपक भी आया दर पे भाग जगाने अपने,
संग संग मेला आ गया बाबा का जन्मदिन आ गया,
मेरा बजरंग बाला आ गया,