सिद्धि विनायक मङ्गल दाता

ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपती बाप्पा मोरया

सिद्धि विनायक मङ्गल दाता,
मङ्गल कर दो काज
आये हैं हम शरण तुम्हारी,
शरण तुम्हारी आज

ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः

अष्ट विनायक गणपती,
विघ्न हरो हे गणपती,
करुणामय तुम गणपती,
मङ्गलमय तुम गणपती

सिद्धिविनायक मङ्गल दाता,
मङ्गल कर दो काज
आये हैं हम शरण तुम्हारी,
शरण तुम्हारी आज

ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः

हर शुभ काज में प्रथम पूज्य हो,
हे गणपति तुम मङ्गलमय हो,
हम भक्तों के भाग्य विधाता,
दो वरदान हमें तुम दाता

अष्ट विनायक गणपती,
विघ्न हरो हे गणपती,
करुणामय तुम गणपती,
मङ्गलमय तुम गणपती

सिद्धि विनायक मङ्गल दाता,
मङ्गल कर दो काज
आये हैं हम शरण तुम्हारी,
शरण तुम्हारी आज

ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः

हे गणपति तुम्हारी महिमा का
हम करें गुण गान
चारों ओर है फैली आभा
गणपति तुम हो महान

अष्ट विनायक गणपती,
विघ्न हरो हे गणपती,
करुणामय तुम गणपती,
मङ्गलमय तुम गणपती

सिद्धि विनायक मङ्गल दाता
मङ्गल कर दो काज
आये हैं हम शरण तुम्हारी
शरण तुम्हारी आज

ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः

भक्तजनों का तुमको गजानन
नमन है बारम्बार
आरती गायें भक्तजन और
हो रही जय जयकार

अष्ट विनायक गणपती,
विघ्न हरो हे गणपती,
करुणामय तुम गणपती,
मङ्गलमय तुम गणपती

सिद्धि विनायक मङ्गल दाता,
मङ्गल कर दो काज
आये हैं हम शरण तुम्हारी,
शरण तुम्हारी आज
ॐ गणपती नमो नम:
ॐ गणपती नमो नम:

ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः
श्रेणी
download bhajan lyrics (1197 downloads)