बन के बाराती भोले बाबा संग आये गे

बन के बाराती भोले बाबा संग आये गे
भोले जी के बारात में धूम मचाये गे
बन के बाराती भोले बाबा संग आये गे

मेरे भोले बाबा देखो सब से निराले,
घोट के धातुरा भंग पीवे से प्याले,
सुल्फा चिलम भर भोले ने पिलायेगे,
बन के बाराती भोले बाबा संग आये गे

बाबा चलेया अपने तन पर भस्म रमायेगे
भूत पिछाचो संग नाच के दिखायेगे
गोरा जी ने व्याह के भोले संग लायेगे
बन के बाराती भोले बाबा संग आये गे

श्रेणी
download bhajan lyrics (560 downloads)