अर्जी को सवीकार कर

अर्जी सवीकार मेरे बाबा घाटे वाले मेरे अर्जी को सवीकार
सिया राम दुलारे अंजनी माँ के दुलारे मेरे बाबा मेरी अर्जी को सवीकार कर

राम जी का भगत है तू सिया का दुलारा
राम नाम बोले जोभी लगे तुझे प्यारा
मैं आया दर पे तेरे सुन के चर्चे तेरे मेरी अर्जी को सवीकार कर

तेरे हाथो में बाला जी बड़ा ही कमाल है
जिसपे फिराया तुमने हुआ माला माल है,
तेरे दर पे पड़ा लिए आस खड़ा ओ मेरे बाबा अर्जी को सवीकार कर

दुनिया में डंका बाजे बाला जी के नाम ला
वीणा के संकट कट ते लेके नाम राम का
आया तेरी शरण छूने तेरे चरण ओह मेरे बाबा अर्जी को सवीकार कर




download bhajan lyrics (539 downloads)