श्री राम की तू जपले रे माला मिलेंगे तुझे हनुमाना

श्री राम की तू जपले रे माला मिलेंगे तुझे हनुमाना,

राम के काज ये हर पल बनाये,
राम चरण रज हनुमत को भाये,
राम के नाम का पीते है प्याला,
श्री राम की जपले तू माला मिलेंगे तुझे हनुमाना

लांगा समुंदर और सिया सुधि लाये,
भुटटी ला लक्ष्मण की प्राण बचाये,
राम भक्त ये बड़ा मतवाला,
श्री राम की जपले तू माला मिलेंगे तुझे हनुमाना

रावण की लंका में आग लगाई ,
राम की महिमा तो सब को बताई,
भगतो के सांचे है प्रीत पाला,
मेरे राम की जपले तू माला मिलेंगे तुझे हनुमाना

कलयुग में चाहो जो भव पार जाना,
राम भगत हनुमान को रिझाना,
इन से न बढ़ कर है भगत निराला,
प्रभु राम की जपले तू माला मिलेंगे तुझे हनुमाना

download bhajan lyrics (924 downloads)