माँ अंजनी के लाल,थोडा ध्यान दीजिये,
दे ध्यान दीनन दास का कल्याण कीजिये,
रहते सदा आप राम नाम में मगन,
कहते लगी है आपको श्री राम की लगन,
हमको भी भाव भगती का ध्यान दीजिये,
दे ध्यान दीनन दास ...................
पार होगा वाही जिसे पकड़ो गे राम,
जिसे छोड़ो गये पल भर में डूब जायेगा
परों मैं बांद घुंगरू,करतल हाथ ले,
कीर्तन मैं आप नाचते भगतो को साथ ले,
हम को एक बार अपने साथ लीजिये,
दे ध्यान दीनन दास ...................
सेवा करुगा आप के गुणगान करुगा
मैं आप के आराध्य भी ध्यान द्रोंगा,
नंदू करो भजन हमे सुर ताल दीजिये,
दे ध्यान दीनन दास ...................