अर्जी वाले एक काम करदे

अर्जी वाले एक काम करदे मेरे बाला जी की अर्जी त्यार करदे,

ताबल करके अर्जी बनईं ए,
चावल ऊपर उड़त सजाइये,
साथ में लाडू का थाल धरपे,
मेरे बाला जी की अर्जी त्यार करदे,

उड़द का भोग दू भेरो नाथ का,
चावलों का भोग दू प्रेत राज का,
लाडू का भोग बाबा नाम करदे,
मेरे बाला जी की अर्जी त्यार करदे,

इक सो इक्यासी लेलो मेरे भाई,
आज मेरी हो जा गी मन चाहि,
अर्जी मेरी ही पे भी हाथ धर दे,
मेरे बाला जी की अर्जी त्यार करदे,

भगत सतेनदर बाबा के रंग में,
अर्जी लगावे गुरु मुरारी के संग में,
राज मेहर जय जय कर दे,
मेरे बाला जी की अर्जी त्यार करदे,

download bhajan lyrics (1045 downloads)