मेरी आज भी तू अरदास भी तू

मेरी आज भी तू,
अरदास भी तू ,
मेरा दिन भी तू ,
और रात भी तो ।

मेरा दिल भी तू ,
और जान भी तू ,
मेरा मान भी तू ,
अरमान भी तू ,

।।मेरे जीवन का विश्वास भी तो।
श्रेणी
download bhajan lyrics (486 downloads)