राम रमैया कृष्ण कन्हैया भजले

राम रमैया कृष्णा कन्हैया भजले राम रमैया, कृष्णा कन्हैया,
भजले राम रमैया, भजले कृष्णा कन्हैया पार लगे तेरी नैया,
जाने अंजाने रास्ते यहा के तुझको भुलाने वाले
भूल भी जाए तू रास्ता अगर तो है राम बताने वाले
भजले कृष्णा कन्हैया, राम सुमीर मेरे भैया

एक तुम्हारे राम सहारे यह जीवन की डोरी
तू चाहे तो पार लगेगी जीवन  मोरी
भजले राम रमैया, एक वोही रखवया,

नैन हमारे श्याम तुम्हारे रूपमे खोए खोए
कैसे प्रीत जागी मान माला तेरो नाम पीरोए
भजले कृष्णा  कन्हैया मन्हार बंसी बजाईया,

श्रेणी
download bhajan lyrics (632 downloads)