माँ

धुप जब सताए,
आँचल से धक लेती हो,
चोट जब भी आये ,
संग मेरे रो देती हो ,
ताबीज जो मैं निकाल दूं ,
परेशां हो जाती हो ,
तुम किसी की बुरी नज़र लग जायेगी ,
प्यार से बताती हो तुम ,
ओ माँ...याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो......


मुझे भी फिकर तेरी है
माँ पर मैं कहता नहीं
तेरा यूँ चुप रहना माँ
अच्छा मुझे लगता नहीं
ओ माँ....याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो......
श्रेणी
download bhajan lyrics (516 downloads)