कालों के काल की जय हो महाकाल की

कालो के काल की जय हो महाकाल की,
गौरा के प्राणनाथ दिन के दयाल की...-2
कालो के काल की......….


देवों के देव मेरे जय हो महादेव की,
तीनो देव त्रिगुणपति जय हो त्रिदेव की,
उज्जैन के राजा मेरे जय हो महाकाल की....-2
कालो के काल की...........


रामेश्वर महादेव जय हो रामेश की,
विश्वेश्वर उमापति जय हो उमेश की ,
भाव सहित भक्ति करूं कालो के काल की...-2
कालो के काल की............


संग मां हरसिद्धि बैठी मैया गणेश की,
दर्शन से इनकी पाएं भक्ति महेश की,
जय हो बाबा काल भैरव काली के लाल की...-2
कालो के काल की............
श्रेणी
download bhajan lyrics (500 downloads)