पूरी दुनिया में होता वाही जो हो भोले की मर्जी

भोले को भोला समजने की गलती न करना
कालो का वो महाकाल है पश्ताओ गे वरना
पूरी दुनिया में होता वाही जो हो भोले की मर्जी ,

कान लगा के ध्यान से सुन लो भोला के बारे में,
वो जो करना चाहे होता इक इशारे में
भुत प्रीत है चेले उसके वो है उनका राजा,
पल में सब कुछ खाख करे जो आये क्रोध जरा सा,
पूरी दुनिया में होता वाही जो हो भोले की मर्जी ,

तीनो लोको में है उसके नाम का डंका भजता
राजा हो जा रंक न कोई उसकी नजर से बचता
दिल का दानव मानव हर कोई उसके आगे जुकता,
शीश जुकाके हर कोई बोलो जय कारा भगवन का,
पूरी दुनिया में होता वाही जो हो भोले की मर्जी ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (726 downloads)