छोटी से किशोरी मेरे अंगना में डोले रे

छोटी से किशोरी मेरे अंगना में डोले रे,
पाव में पजनिया बाजे शम शम करती डोले रे,

मैंने व सा पूछो लाली कौन गाव की बेटी रे,
वो तो तोतली बोली बोले मैं तो बरसाने बेटी रे,
छोटी से किशोरी मेरे अंगना में डोले रे,

मैंने व सा पूछो लाली माखन मिश्री खाओ गी,
आहा आहा करके मेरे आगे पीछे धोले रे,
छोटी से किशोरी मेरे अंगना में डोले रे...........

मैंने व सा पूछो लाली कहा तिहरा नाम है,
अरे मुस्काए के यु बोली राधा रानी मेरो नाम है,

मैंने व सा पूछो लाली कहा तेरी ससुराल है,
अरे गूंधत कर के बोली मेरो नन्द गाव ससुराल है,

मैंने व सा पूछो लाली कौन तेरा भरदार है,
अरे शर्मा के यु बोली मेरी श्याम सुन्दर भरदार है,
पाव में पजनिया बाजे शम शम करती डोले रे,,

मैंने व सा पूछो लाली माखन मिश्री खाओ गी,
आहा आहा करके मेरे आगे पीछे डोले रे,
छोटी से किशोरी मेरे अंगना में डोले रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1558 downloads)