मुझे नींद नहीं आ रही सुलादे कृष्णा

मुझे नींद नहीं आ रही सुलादे कृष्णा
सुलादे कृष्णा, सुलादे कृष्णा
मुझे नींद नहीं आ रही सुलादे कृष्णा
तेरी बांसुरी की धुन प्यारी सुनादे कृष्णा

करूं जतन मै पूरी कान्हा, नींद निगोडी आए ना
ऐसी क्या बेरुखी मुझसे, कहो इसे तड़पाए ना
मुझे नींद नहीं आ रही...

नाम भी जप लिया माला भी फेरी, कुछ भी काम आए ना
करवट पे करवट मैं बदलूं, चैन तनिक भी आए ना
मुझे नींद नहीं आ रही...

तू हो पास में, मैं झुलूँ, तेरी गोदी का पलना
हाथ फिराए सिर पे मेरे, देखूं तेरा ही सपना
मैं मीठी नींद में सो जाऊं सुलादे कृष्णा
मुझे नींद नहीं आ रही...

श्रेणी