साईं बाबा की पालकी को कांधा लगाओ

साईं बाबा की पालकी को कांधा लगाओ,

पालकी के सामने बाजे है बजा,
पालकी में बेठे है दुनिया के राजा,
नाचो और गाओ भगतो नाचो और गाओ,
साईं बाबा की पालकी ............

धर्मो की दीवारों को अब तोड़ो रे,
साईं की जय जय कर करते आगे बड़ो रे,
साईं गुण गाओ भगतो साईं गुण गाओ,
साईं बाबा की पालकी ............

चावडी के सामने रंगोली सजी है,
चार चोपाई नवरंग विशी है,
और यह चिलम साईं बाबा कोई पिलाओ,
साईं बाबा की पालकी ...........

साईं जी की पालकी में हीरे जड़े है,
दर्सन की आशा में भगत खड़े है,
आरती गाओ रे भगतो आरती गाओ,
साईं बाबा की पालकी .........
श्रेणी
download bhajan lyrics (1029 downloads)