साई जोगियां जोगियां साई जोगियां

साई जोगियां जोगियां साई जोगियां,
साई जोगियां वे साई जोगियां,
तेरी भक्ति का मैंने जोग ले लिया,
साई जोगियां वे साई जोगियां,

तेरे ही गुण गान करू मैं तेरी ही शरण में आउ,
लाख भुलाये दुनिया वापिस लौट के मैं न जाऊ,
तेरा हो गया मैं तेरा हो गया,
तेरी भक्ति का मैंने जोग ले लिया,
साई जोगियां वे साई जोगियां,

तेरे नाम का प्याला पी के मैं तो हुआ दीवाना,
बोर हुई कब रैना बीती मैंने ये न जाना,
क्या हो गया मुझको क्या हो गया,
तेरी भक्ति का मैंने जोग ले लिया,
साई जोगियां वे साई जोगियां,

जो मैं शिरडी आ न पाउ तो भी गले लगाना,
अगर तुझको मैं भूल भी जाऊ तू न मुझे भुलाना,
कहा खो गया मैं कहा खो गया,
तेरी भक्ति का मैंने जोग ले लिया,
साई जोगियां वे साई जोगियां,
श्रेणी
download bhajan lyrics (779 downloads)