सुनले फरयाद साईं

सुनले फरयाद साईं मैं तेरे चरणों में आया,
सारा जग देख लिया है तेरे चरणों में आया,

एक नजर देखले जीने का इशारा देदे,
मैं फसा ववर में साईं किनारा देदे,
तू ही पातवर है आके साईं तू पार लगा,
सारा जग देख लिया है .........

तेरे चरणों में चारो धाम है
तू मुक्ति दाता वीरो का वीर है तू जग तेरा यश गान गाता,
राजा और रंक में भी चरणों में शीश झुकाया
सारा जग देख लिया है....

तेरे ही नूर से रोशन है ये जीवन हमारा,
तेरे ही रहम कर्म से ये संसार सारा,
मेहता मासूम है करदे आचल का साया,
सारा जग देख लिया है ........
श्रेणी
download bhajan lyrics (869 downloads)