ऐसी मुरली बजा गया कान्हा

ऐसी मुरली बजा गया कान्हाँ,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा,
चैन दिल का चुरा गया कान्हा,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा.....

मैं तो पनघट पर पनिया भरन गई,
मैं तो पनघट पर पनिया भरन गई,
नाम ले ले बुला गया, कान्हां,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा।

छुप के बैठा कहाँ बंसी वाला,
छुप के बैठा कहाँ बंसी वाला,
कैसा जादू चला गया कान्हा,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा।

मैं भटकती हूँ, बन बन अकेली,
मैं भटकती हूँ, बन बन अकेली,
आग दिल में लगा गया कान्हां,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा।

अब तो राधा है उसकी दीवानी,
अब तो राधा है उसकी दीवानी,
नैन जब से मिला गया, कान्हां,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा।

बिंदु दहिया ले निकली कुंजन में,
मैं तो दहिया ले निकली कुंजन में,
हाय दैया, घूंघट उठा गया कान्हां,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हाँ,

ऐसी मुरली बजा गया कान्हाँ,
ऐसी बंसी बजा गया कान्हा,
चैन दिल का चुरा गया कान्हा,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा......
श्रेणी
download bhajan lyrics (452 downloads)