मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े

मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े।
सखी नैना कड़े, सखी नैना लड़े॥

कजरारे नैना, तेरे रतनारे नैना,
झप्लारे नैना तेरे, मतवारे नैना।
नैनो से नैना एक पल ना हटे,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े॥

नैनो को भाए नैना, दिल में समाए नैना,
ललचाये मेरे नैना, शर्माए मेरे नैना।
नैनो से नैना एक पल ना हटे,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े॥

नैनो ने नैना देखे, तरसे मेरे नैना,
तरसे मेरे नैना, बरसे मेरे नैना।
मोहन के नैनो से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े॥

download bhajan lyrics (1979 downloads)