सुनले सांवरें अर्ज़ी सुनले सांवरें अर्ज़ी

बौर:- तुम तो‌ प्यार हो सजना

सुनले सांवरें अर्ज़ी, सुनले सांवरें अर्ज़ी,
कबुल कर ना कर, आगे तेरी मर्ज़ी ,
सुनले....

एक तुम्हीं से हमको लगंन है,
मनवा मेरा उसमें मगन है,
श्याम आओ हम तुमको मनाये,
सुनले....

तुम ही मेरे दिल का करार हो,
तुम ही तो मेरा पहला प्यार हो
श्याम आओ हम तुमको मनाये
सुनले....

धसका की तुम से प्रित जुड़ी है,
इक पगली तेरे द्वार खड़ी है
श्याम आओ हम तुमको मनाये
सनले....

श्रेणी
download bhajan lyrics (443 downloads)