सांवरा हारे का बाबा तू सहारा

सांवरा सांवरा सांवरा,
हारे का बाबा तू सहारा,
मैं भी हार के आई सांवरिया,
दे दो सहारा
सांवरा सांवरा सांवरा,
हारे का बाबा तू सहारा।

हुई महर तो मैं दर पे हूँ आई,
तेरे ही दर पे हुई सुनवाई.....-2
जीता है वो जो जग से हारा,
चमक उठा है मेरा सितारा,
सांवरा सांवरा सांवरा,
हारे का बाबा तू सहारा.....

इतनी सी बाबा तू कृपा कर दे,
भीख दया से मेरी खाली झोली भर दे.....-2
तुझसे चलता है सबका गुज़ारा,
तेरा नाम ही सबका सहारा,
सांवरा सांवरा सांवरा,
हारे का बाबा तू सहारा,
मैं भी हार के आई
साँवरिया दे दो सहारा
साँवरा, साँवरा, साँवरा,
हारे का बाबा तू सहारा......
download bhajan lyrics (518 downloads)