तेरे रूप ने निरखंगा बाबा

तेरे रूप ने निरखंगा बाबा बन के चाँद चकोर,

गोर गोर गाल पे थारे काली लट बिख राई जी
होठा रो यो रंग सुरंगो लगे मलाई जी,
तेरे रूप ने निरखंगा

जो बागो पेहनो तूने जिस पर चाँद सितारे हो,
नैना माहि रखले रे माहने लगे मिठाई जी,
तेरे रूप ने निरखंगा

माहरे दिल पे वार जब भी तू मुस्कुराये है,
बंसी तेरी ऐसी लागे लगे कटारी जी,
तेरे रूप ने निरखंगा

ममता की या विनती बाबा माहने मत तरसाओ जी,
माहरे दिल में आई या बस या पड़े सिलाई जी,
तेरे रूप ने निरखंगा
download bhajan lyrics (724 downloads)