लेके जा तू मेरी खबर

मेरे श्याम एक बारी आजा मेरे घर लेके जा तू मेरी खबर,
प्यासी है अखियाँ दर्शन को तेरी टूट ना जाए कही आस ये मेरी,
एक वारी आ जा मेरे घर लेके जा तू मेरी खबर,

भव सागर में मुझको गेरा थाम लो हाथ ये मेरा,
तुझको पुकारे आजा भगत  तेरा ले ना दुबे मुझे कही ये भवर,
लेके जा तू मेरी खबर..........

हार गया हु मैं तो किस्मत का मारा तुझ बिन नजर ना आये कोई सहारा,
हारे का आजा तू बन के सहारा टूट ना जाए कही मेरा सबर,
लेके जा तू मेरी खबर.............

चरणों की अपने धुल समजके माफ़ करो मुझे भूल समजके,
विजय राज को फुल समज के चरणों में रख लो उम्र भर छुटे ना ये तेरी डगर,
लेके जा तू मेरी खबर.............

download bhajan lyrics (920 downloads)