एक दंता तेरे पे अपुन का हक बनता

हो तेरे दम से फैला उजाला,
गणपति बाप्पा मोरिया,
हो हम सब का है तू रखवाला,
गणपति बाप्पा मोरिया ॥

हो तेरे दम से एक कदम से,
दुनिया तो हिल जाये,
हो मुश्किल में,
मांगो जो दिल से,
सब कुछ मिल जाए,
एक दंता एक दंता,
तेरे पे अपुन का हक बनता,
हाँ एक दंता एक दंता,
तेरे पे अपुन का हक बनता ॥
हो तेरे दम से फैला उजाला.......

हो तू मोहल्ले में हर साल आये,
सबके दिलों को तू मुस्काए,
हो ढोल तासे शहनाई बाजे,
तेरा डंका त्रिभुबन में गाजे,
हो हंस के रख दे हाथ किसी पे,
दुनिया संवर जाए,
तेरी दुआ से खाली झोली,
खुशियों से भर जाए,
एक दंता एक दंता
तेरे पे अपुन का हक बनता,
हाँ एक दंता एक दंता,
तेरे पर अपुन का हक बनता,
हो तेरे दम से फैला उजाला......

हो गौरी माँ का है तू दुलारा,
शिव शम्भु की आखों का तारा,
देवा तेरी मुसक सवारी,
रिद्धि सिद्धि है तेरी नारी,
शुभ और लाभ है बेटे तुम्हारे,
सबको मन भाये,
देख ले जो मूरत तेरी,
भक्त ही बन जाए,
एक दंता एक दंता,
तेरे पे अपुन का हक बनता,
हाँ एक दंता एक दंता,
तेरे पर अपुन का हक बनता,
हो तेरे दम से फैला उजाला,
गणपति बाप्पा मोरिया,
हो हम सब का है तू रखवाला,
गणपति बाप्पा मोरिया ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (688 downloads)