एक बात बताओ गणपत जी

एक बात बताओ गणपत जी
===================
धुन-दिल लूटने वाले जादूगर
एक, बात बताओ, गणपत जी,
चूहा, गणपत से, कहने लगा ॥
चूहा, गणपत से, कहने लगा, x॥
एक, बात बताओ...

पहले, से ही तुम, भारी हो,
और साथ में, दो-दो, नारी हैं ॥
मत, वजन बढ़ाओ, गणपत जी,
चूहा, गणपत से, कहने लगा ।
एक, बात बताओ...

सोने का, रथ मंगवा लेना,
तीनों, लोक की सैर, करा देना ॥
मत, इतना सताओ, गणपत जी,
चूहा, गणपत से, कहने लगा ।
एक, बात बताओ...

मैं वजन, उठा नहीं पाऊंगा,
कैसे, सेवा कर, पाऊंगा ॥
कुछ, रहम तो खाओ, गणपति जी,
चूहा, गणपत से, कहने लगा ।
एक, बात बताओ...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (36 downloads)