ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय |
सांसो की सरगम पे धड़कन यह दोहराए ||

जीवन मे कैसा अँधेरा हुआ है,
संदेह ने हमें घेरा हुआ |
मन पंछी आज भगवन बहुत घबराए ||

विशवास की माला टूटी पड़ी है,
भगवान् सहारा दे मुश्किल घडी है |
रसता दिखा राही तेरी शरण आये ||
श्रेणी
download bhajan lyrics (1959 downloads)