आये जब संकट

आये जब संकट बिलकुल तुम ना डोलो,
घेरे जब संकट बिलकुल तुम ना डोलो,
सच्चे शुद्ध भाव से नमः शिवाय बोलो,
प्रभु चिंता को लेंगे हर,
तेरा कल्याण वो देंगे कर,
आये जब संकट बिलकुल तुम ना डोलो,
दुखो के तूफान में बिलकुल तुम ना डोलो,
श्रद्धा विश्वास से नमः शिवाय बोलो,
प्रभु चिंता को लेंगे हर,
तेरा कल्याण वो देंगे कर।

बड़ा ही वो दयालु है, सुख का सागर है,
हर इंसान जग का युग युग से उसपे निर्भर है,
वो रहे साथ तो सब बलाये टल जाये,
खोयी खुशिया फिर से वापिस मिल जाये,
भक्ति की रोज़ सुधा ही तुम खोलो,
सच्चे शुद्ध भाव से नमः शिवाय बोलो,
प्रभु चिंता को लेंगे हर,
तेरा कल्याण वो देंगे कर,
आये जब संकट बिलकुल तुम ना डोलो,
सच्चे शुद्ध भाव से नमः शिवाय बोलो,
प्रभु चिंता को लेंगे हर,
तेरा कल्याण वो देंगे कर।

कोई जो मांगे सच्चे मन से वो ही मिलता है,
सारी सृष्टि पे हुकुम उसका ही चलता है,
उसके दर से कोई खाली कभी ना मुड़ता है,
दया सब पर ही हर घड़ी बड़ी ही करता है,
कभी तो खिड़की अपने तुम अंतरमन की खोलो,
सच्चे शुद्ध भाव से नमः शिवाय बोलो,
प्रभु चिंता को लेंगे हर,
तेरा कल्याण वो देंगे कर,
आये जब संकट बिलकुल तुम ना डोलो,
सच्चे शुद्ध भाव से नमः शिवाय बोलो,
आये जब संकट बिलकुल तुम ना डोलो,
सच्चे शुद्ध भाव से नमः शिवाय बोलो,
प्रभु चिंता को लेंगे हर,
तेरा कल्याण वो देंगे कर,
प्रभु चिंता को लेंगे हर,
तेरा कल्याण वो देंगे कर।
श्रेणी
download bhajan lyrics (456 downloads)